Cloud Burst in Uttarkashi : उत्तरकाशी में सोमवार रात को भारी बारिश और बादल फटने की घटना से नाकुरी गाड़ क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। नाकुरी गाड़ में बाढ़ आने से ग्रामसभा सिंगोट, ग्रामसभा मांगली सेरा, ग्रामसभा बरसाली के उपाली नाकुरी, तल्ली नाकुरी और कुंसी ग्रामसभा में काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ से सिंगोट में कई जगहों पर लोगों के खेतों और घरों में पानी भर गया। साथ ही सिंगोट में पक्के निर्माण को भी नुकसान हुआ है।
बाढ़ के कारण लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। मांगली सेरा, सिंगोट, मलान गांव और नाकुरी में गांव की सुरक्षा दीवार बह जाने से गांव को खतरा हो गया है। सिंचाई और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। नाकुरी गाड़ में 10 किलोमीटर हिस्से में दोनों तरफ इस क्षेत्र के लोगों की सिंचित भूमि है। बाढ़ से खेती और धान की फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। जगह-जगह ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते टूट गए और 6 पैदल पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, बोले- सरकार आपके साथ
ग्रामसभा मांगली के गजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, सिंगोट ग्रामसभा के अमेंद्र सिंह पंवार, शैलेंद्र सिंह रावत, मालचंद सिंह रावत, बालेंद्र सिंह नेगी, मनबीर सिंह रावत और प्रताप सिंह रावत की गौशालाओं व शौचालयों को भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ से लगभग 30 नहरें, 10 पेयजल योजनाएं, 6 पुल और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने कांवड़ियों का किया चरण वंदन, पिछले वर्ष 4 करोड़ आए थे शिवभक्त