Chaulai Laddu: महिला समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं तैयार किए उत्पादों को उचित बाजार मूल्य उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने महिला समूहों के साथ बैठक की। इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी ने लाटा बाबा आजीविका स्वायत्त सहकारिता महिला समूह, शीशों एवं कृषि यंत्र निर्माण केंद्र और सुमाडी का निरीक्षण किया था।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, उनको बेहतर बाजार मूल्य उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं द्वारा जो चौलाई के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं, उनकी बिक्री केदारनाथ धाम में कैनोपी के माध्यम से कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम हुआ जारी, आशीष जोशी ने किया टॉप
मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने महिला समूह के सदस्यों को पिछले वर्ष बाजारीकरण में आई दिक्कतों को दूर करने की बात कही। उन्होंने लोगों के जीविका उपार्जन के लिए कृषि से संबधित और पशुपालन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुड़दंगियों का VIDEO हुआ वायरल, नैनीताल पुलिस ने की कार्रवाई