Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचीं। उन्होंने ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश और चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कैंप में रुके यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंप में यात्रियों का ख्याल रखा जाय। साथ ही भोजन-पानी की व्यवस्था के खासा इंतजामात करने को कहा। ऋषिकेश में रुके श्रद्धालुओं को भी जल्द से जल्द धामों की ओर रवाना किया जाए।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हुई है। यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ अधिक होने से चारधाम यात्रा के लिए की गईं व्यवस्थाएं चरमरा गईं। प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी भीड़ की कंट्रोल करने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद प्रशासन ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाए।
बता दें, केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2024 में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं, जोकि एक नया रिकार्ड बन गया है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। अब तक बाबा केदार के दरबार में 5,09,688 भक्त दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को धाम में 22065 भक्तों ने बाबा केदार के दरबार में मत्था टेका था।