Chardham Yatra 2024 : टूर एंड ट्रेवल व्यवसायियों, व्यवसायिक वाहनों के मालिक और चालकों ने गुरुवार को चारधाम यात्रा को लेकर सीमित पंजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने इसी मामले को लेकर शुक्रवार को व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रखने का ऐलान भी किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों की संख्या सीमित होने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसी को लेकर उनमें धामी सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
चारधाम यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों की संख्या तय कर दी गई है। इसी को लेकर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन, हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन और टेम्पो ट्रेवल यूनियन शुरू से ही सरकार के प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को मायादेवी मैदान में चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों की बैठक हुई। इसके बाद विरोध प्रदर्शन किया गया।
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने और चारधाम यात्रा पर यात्रियों के जाने में हो रही परेशानी और ट्रेवल व्यवसायियों के ठप होते व्यवसाय से नाराज संयुक्त ट्रैवल्स कारोबारी ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ट्रेवल कारोबारियों ने प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ट्रेवल कारोबारियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद किए जाने और चारधाम से बैरिकेड हटाए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो शुक्रवार को सभी ट्रेवल्स कारोबारियों के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
ट्रैवल कारोबारियों ने मायादेवी मैदान के पास बैठक की। इसमें ट्रैवल व्यवसायी अभिषेक अहलूवालिया, टैक्सी मेक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश भाटिया, सुरेंद्र जैन, हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश पालीवाल, टैक्सी यूनियन हरिद्वार अध्यक्ष संजय शर्मा, राजेश ओहोरा, संयुक्त महासंघ सदस्य अरविंद खनेजा, विजय शुक्ला, अरविंद सैनी आदि शामिल हुए।