Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही हर रोज लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, पर्यटन स्थल औली भी एक बार फिर से पर्यटकों के लिए गुलजार हो गया है। वैसे तो पर्यटन स्थल औली विंटर सीजन के लिए ही जाना जाता है, लेकिन इस बार गर्मी ज्यादा होने के चलते पर्यटकों से औली भी गुलजार हो गया है। औली में जून तक पूरे होटल, हट और होमस्टे बुक हो गए हैं, जिससे व्यवसायी काफी खुश हैं।
कई राज्यों में जहां तापमान 50 के ऊपर चला गया है, वहीं औली में शाम होते ही पर्यटक हीटर की मांग कर रहे हैं। इस कारण औली में पर्यटकों की भरमार है। पर्यटन स्थल औली विश्व में विंटर सीजन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा के कारण यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्री औली भी आ रहे हैं। इस कारण जून तक औली के सारे होटल पैक हैं और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग काफी खुश नज़र आ रहे हैं। वहीं, पर्यटकों को औली में गर्मी से राहत मिल रही है।
औली में पर्यटकों की भीड़ देखकर गढ़वाल विकास निगम के कर्मचारी भी काफी खुश हैं। चीयर कार के मैनेजर का कहना है कि गर्मियों के सीजन में पहली बार औली में हमने इतनी संख्या में पर्यटक देखे हैं। औली चमोली में स्थित है। औली की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खीच लेती है। औली हिम क्रीड़ा स्थल भी है। पर्यटक यहां स्क्रीइंग का आनंद उठाते हैं।