Kedarnath Yatra 2024 : बाबा केदारनाथ धाम दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ इतनी हो गई है कि रास्ते में कई किमी. लंबी लाइनें लग रही हैं। इस कारण काफी यात्री जाम में फंस जा रहे हैं। इस कारण उन्हें खाने-पीने की चीजों की परेशानी हो रही है। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्री जाम में फंस गए। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा इन यात्रियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
केदारनाथ राजमार्ग के ब्यूंगगाड़, फाटा, जामू आदि क्षेत्रों में जाम में फंसे 2500 श्रदालुओं को जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल एवं सेक्टर अधिकारी फाटा नरेंद्र कुमार एवं उनकी टीम ने तीर्थयात्रियों को उनकी गाड़ियों में जाकर फूड पैकेट और पानी की बोतलें बांटी। जाम में फंसे तीर्थयात्रियों को जब जिला प्रशासन की ओर से फूड पैकेट और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गईं तो सभी तीर्थयात्रियों के चेहरे खिल उठे। इस पर सभी तीर्थयात्रियों ने राज्य सरकार व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन का आभार जताया।
आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। सीएम ने अधिकारियों को यात्रा से जुड़े पैदल मार्गों पर पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन और श्रद्धालुओं के आपसी समन्वय से व्यवस्थाएं और मजबूत हो रही हैं। अगले कुछ दिनों में ऑफलाइन पंजीकरण को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने यात्रियों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन के बाद नियत तिथि पर ही अपनी यात्रा शुरू करें।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को जिन स्थानों पर ठहराने की व्यवस्थाएं की गई है, वहां पेयजल, विद्युत, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।