Chardham Yatra 2024 : तीर्थयात्रियों ने शुक्रवार को ट्रांजिट कैंप स्थित यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते तीर्थयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांजिट कैंप में बसें भी उपलब्ध हैं, लेकिन प्रशासन यात्रियों को रोकने के साथ-साथ बसों का संचालन भी नहीं करने दे रहा है, जिससे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो यात्री रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं, उन्हें भी वेवजह कैंप में रोका गया है।
बता दें, चार धामों में उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़ और यात्रा मार्गों पर लग रहे जाम को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश में ही रोक दिया है। इसके अलावा ऑफलाइन पंजीकरण भी 20 मई तक रोके गए हैं, जिससे ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। ऋषिकेश में फंसे यात्री और परिवहन व्यवसायियों का सब्र अब जवाब देने लगा है।
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में पहुंच रही तीर्थयात्रियों की भीड़ व अव्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बड़कोट पंजीकरण केंद्र और पाली चेक पोस्ट का शुकवार को औचक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की चारधाम यात्रा सुगम व सरल हो इसके लिए सरकार हर संभव तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसमें मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने देश व विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं से बिना पंजीकरण के यात्रा में न आने का अनुरोध किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की जाए। वहीं, स्थानीय लोगों ने व्यवस्था पर नाराजगी जताई।
टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को यात्रा रूट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम ने ऋषिकेश–गंगोत्री और ऋषिकेश-बद्रीनाथ रूट पर परिवहन पुलिस चौकी और पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम ने मौके पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से यात्रा रूट पर जाने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
यह भी देखें : Chardham Yatra की व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी ने की अहम बैठक