Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में प्रतिदिन दर्शनों और सीमित की गई श्रद्धालुओं की संख्या को समाप्त करने को लेकर केदारधाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी ने डीएम को ज्ञापन दिया। होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डीएम सौरभ गहरवार से मुलाकात करने पहुंचा। होटल व्यवसायियों ने यात्रा में प्रतिदिन सीमित की गई संख्या को समाप्त करने को लेकर उत्तराखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही यात्रा शुरू होने से पूर्व आ रही समस्याओं को भी ज्ञापन में शामिल किया।
होटल व्यवसायियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों को सटल सेवा के नाम पर अन्यत्र जगह न रोका जाए। इस प्रकार की व्यवस्था से तीर्थ यात्रियों को असुविधा होगी। यात्रा पर निर्भर व्यवसायियों के व्यवसाय पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि फाटा में ऑनलाइन पंजीकरण को पुनः शुरू किया जाय। यात्रा के दौरान विद्युत, पेयजल, पार्किंग, कूड़ा निस्तारण सहित अन्य समस्याओं का निदान किया जाय।
होटल एसोसिएशन केदारघाटी अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि चारधाम यात्रा में की गई सीमित संख्या को समाप्त करने को लेकर सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि में सटल सेवा को लेकर डीएम ने कहा कि सोनप्रयाग, सीतापुर सहित अन्य पार्किंग के फुल हो जाने के बाद वैकल्पिक के रूप में अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में बसों को रोका जाएगा।