Chardham Yatra 2024 : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग लगातार सकारात्मक पहल कर रहा है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि प्रदेश के सभी चारों राजकीय मेडिकल कॉलेज से पास आउट चिकित्सकों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती दी जा रही है।
बता दें, प्रदेश में इस समय चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है और ऐसे में काफी संख्या में यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की जरूरत है। यात्रा मार्गों पर इन डॉक्टरों की तैनाती एक बड़ी पहल साबित होगी। इससे तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी। दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से पासआउट उन डॉक्टरों को जिनका उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ बॉन्ड होता है, उनको प्रदेश में सेवाएं देना अनिवार्य है। वर्तमान में बॉन्डधारी 267 डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती दी जा रही है और उनका स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है।