Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। इस यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उत्तराखंड पर आए पांच और यात्रियों की मौत हो गई है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, केदारनाथ में तीन, बदरीनाथ में एक और गंगोत्री में भी एक श्रद्धालु की जान गई है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 105 पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गंगोत्री धाम की यात्रा पर आई महाराष्ट्र निवासी महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतका का नाम नागरबाई बजरंग है।
चारधाम यात्रा 2024 के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 52 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 23, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में 8 यात्रियों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है। चारधाम यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है।
सीएम धामी लगातार चारधाम यात्रा 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वह सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। आपको बता दें, 10 मई से चारधाम यात्रा शुरु हुई थी। यात्रा को आज एक माह पूरा हो गया है। अब तक 19 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।