Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 8 मई से शुरू हो गया था, लेकिन पहले दिन से ही रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी संख्या के चलते अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राही मोटल से हटाकर ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट कर दी गई है। ऋषिकुल मैदान में टेंट लगाकर रजिस्ट्रेशन की निशुल्क व्यवस्था शुरू की गई है, जहां काउंटर भी बढ़ाकर 20 कर दिए गए हैं। चारधाम रजिस्ट्रेशन स्थल का शनिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ने निरीक्षण किया। इस दौरान नेट कनेक्टिविटी में आ रही प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिए। साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए दो काउंटर अलग से बनाने के निर्देश है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है कि वह जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, उसके लिए शेड्यूल बनाकर यहां से यात्रा करें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल का कहना है कि इंटरनेट थोड़ा सा स्लो है, जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। उसके लिए जितनी भी एजेंसीज हैं, उनसे बात कर ली है। कहा कि रविवार से ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में भी रजिस्ट्रेशन पहले राही मोटल में होता आया है, लेकिन इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु आए हैं, जिसकी वजह से वहां पर दिक्कत हुई। उसी को देखते हुए पहली बार ऋषिकुल में यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं। पहले 8 काउंटर लगते थे, अब 20 काउंटर लगा दिए हैं। अभी जितने भी श्रद्धालु आए हैं, उनसे अलग से बात की है।
डीएम ने कहा कि जो सीनियर सिटीजंस हैं, उनका कहना था कि उनके लिए अलग से काउंटर लगा दिया जाए। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए दो काउंटर अलग से लगाए हैं, लेकिन उनसे यह भी अपील की है कि अगर सीनियर सिटीजन हैं तो सीनियर सिटीजन ही हों। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को बता दिया है कि यह व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए। किसी भी तरह तीर्थ यात्रियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। लगातार अनाउंस कर रहे हैं कि जिस तीर्थ यात्री ने जिस तारीख के लिए बुकिंग कराई है, उसी दिन रोस्टर के हिसाब से यहां से चले। डीएम धीराज सिंह गर्व्याल का कहना है कि शुक्रवार को लगभग 5000 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले तीन-चार दिन में लगभग 20 हजार यात्रियों ने यहां से रजिस्ट्रेशन कराया है।
यात्री विजय का कहना है कि सुबह 9:30 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन नंबर नहीं आ रहा है। कुछ पता नहीं लग रहा है। एक आदमी को लगभग आधा घंटा रजिस्ट्रेशन कराने में लग रहा है और एक आदमी अपने साथ 5 लोगों का और रजिस्ट्रेशन करवा सकता है यह भी प्रोविजन है। विजय ने कहा कि उनका निवेदन है कि जो आधार कार्ड है, उसको स्कैन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उसे रजिस्ट्रेशन में कम समय लगेगा। चारधाम जाने का समय अलग है और दो धाम जाने का समय अलग है। ऐसा क्यों है? इसमें भी कुछ सुधार होने की आवश्यकता है।
जम्मू-कश्मीर से आई रानी का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए जाना है। पंजीकरण कराना है, लेकिन यहां व्यवस्था नहीं हो रही है। हम सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। मेरे पति हैंडिकैप्ड हैं, उनको वहां बैठा रखा है। कोई भी देख नहीं रहा है। पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही है। आगे से लोग चले जाते हैं, हम पीछे ही बैठे रह जा रहे हैं।
मुंबई से आई बबीता द्विवेदी का कहना है कि चारधाम जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने आए थे, लेकिन अब लग रहा है कि न करें तो ज्यादा बेहतर है। क्योंकि, यहां का मैनेजमेंट इतना गंदा है कि सुबह 5 बजे से हम यहां खड़े हैं, लेकिन किसी का कोई सपोर्ट नहीं है। यहां पर लगातार इनका सर्वर डाउन हो रहा है। वाई-फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है। कुछ सिस्टम समझ में नहीं आ रहा है।