Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा के दौरान अक्सर श्रद्धालु पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और अभद्रता का आरोप लगाते रहते हैं। कभी मंदिर में दर्शन करने को लेकर तो कभी अव्यवस्था। केदारनाथ यात्रा में बीकानेर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दर्शन करने के लिए लाइन में 4 घंटे से खड़े थे। इसके बाद भी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किनारे होने को कहा। श्रद्धालुओं ने धक्का देने की बात कहते हुए प्रशासन पर अभद्रता का भी आरोप लगाया।
सीओ केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा ने बताया कि दिन के समय श्री केदारनाथ मंदिर के निकासी (वीआईपी) गेट पर श्रद्धालुओं का एक समूह मंदिर दर्शन के लिए आया था। श्रद्धालुओं ने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से गेट से दर्शन कराने की जिद की। इस पर पुलिसकर्मियों ने इनको आगे जाने से रोका, लेकिन यह लोग उग्र होकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने लगे। पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर बामुश्किल इन श्रद्धालुओं को वहां से हटाया। श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। आरोपों के संबंध में एसपी रुद्रप्रयाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने ऋषिकुल ग्राउंड में चल रहे चारधाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाइन में लगे श्रद्धालुओ के बीच पहुंचे और उनसे पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में बातचीत की थी। साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को श्रद्धालुओं की समस्याओं के जल्द ही निराकरण के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पंजीकरण केंद्र पर पीने के पानी की और अधिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पंजीकरण विंडो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।