Charas Smuggling in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में धारचूला कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया। साथ ही आरोपी के पास से 2 किलो से ज्यादा की चरस बरामद की। पकड़ी गई चरस की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत धारचूला पुलिस और एसओजी टीम को जनपदीय सीमाओं और भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत ही पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई की है।
मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल औऱ धारचूला के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सुनील सिंह निवासी सिन्नाखोना थाना धारचूला पिथौरागढ़ को 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह चरस को नेपाल निवासी एक शख्स से खरीदकर लाया है। आरोपी ने बताया कि चरस को वह धारचूला से नीचे मैदानी जिलों में बेचने ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें : कॉरिडोर विवाद में कांग्रेस ने निकाली जनसंपर्क यात्रा, धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बता दें, नेपाल से चरस की तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहते हैं। बताया जाता है कि नेपाली चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी डिमांड है। इसके चलते मोटा मुनाफा कमाने के लिए तस्कर इस कारोबार को करते हैं। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने कार्यालय परिसर में भर दिया कूड़ा