Char Dham Yatra: लोकसभा चुनाव 2024 आज खत्म हो गए हैं। अब सभी को परिणाम का इंतजार है। लोकसभा चुनाव प्रचार कर लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। वह धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का हल्द्वानी जाने का भी कार्यक्रम है।
हल्द्वानी में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत चिह्नित कैंची धाम में प्रस्तावित मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं मंडल के मोटर मार्गों की स्थिति, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा करेंगे। सीएम धामी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। श्रद्धालुओं ने सीएम के साथ खूब सेल्फी ली।
बदरीनाथ पहुंचकर सीएम ने श्रद्धालुओं से एवं स्थानीय लोगों से चारधाम यात्रा में की गई व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से श्रद्धालुजन काफी संतुष्ट नजर आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। धामों की क्षमता के अनुसार यात्रा संचालित की गई है और अब यात्रा पूरी तरफ से व्यवस्थित है। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन के अवसर मिल रहे है। यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के बदरीनाथ धाम के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर सीएम ने कहा कि इसका आकलन किया जाएगा और धाम में क्षमता के अनुसार यात्रियों की संख्या बढाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ में पर्याप्त संख्या में होटल एवं ठहरने की क्षमता है। लोगों को सुविधा और सुरक्षा मिले यह हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री बदरी विशाल के दर्शन और पूजा कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बद्री प्रसाद भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम धामी लोकसभा चुनाव के बीच में भी लगातार चारधाम यात्रा 2024 को लेकर लगातार बैठक कर रहे थे और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी भी ले रहे थे।