उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने दो महीने के लिए उत्तराखंड को गैर आवंटित कोटे से बिजली देने का फैसला किया है। इसके तहत 12 प्रतिशत बिजली दी जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने आदेश दे दिए हैं। अब उत्तराखंड को दो महीने 12 प्रतिशत औऱ इसके बाद भी दो महीने सात प्रतिशत बिजली मिलेगी।
बता दें, उत्तराखंड को केंद्र सरकार से मिल रहा कोटा 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उत्तराखंड को अगर केंद्र गैर आवंटित कोटे से बिजली नहीं देता तो प्रदेश में संकट खड़ा हो सकता था। उत्तराखंड को अप्रैल और मई में 12 प्रतिशत बिजली मिलेगी। पिछले दिनों केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उत्तराखंड को अप्रैल, मई और जून यानी तीन महीने के लिए 150 मेगावाट बिजली देने का आदेश दिया था। लेकिन, अब गैर आवंटित कोटे से कई राज्यों को बिजली दी गई है।