Car Fire in Haridwar: हरिद्वार से देहरादून जा रही कार में मंगलवार रात मोतीचूर फ्लाईओवर पर आग लगी गई। जानकारी के अनुसार, डोईवाला निवासी एकांस गुप्ता पिता संजय गुप्ता के साथ कार से हरिद्वार से डोईवाला जा रहे थे। जैसे ही कार मोतीचूर फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। आनन-फानन में कार सवार पिता-पुत्र ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई।
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे से लगभग एक घंटे तक दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहा।
टनकपुर चम्पावत एनएच पर खाई में गिरी कैंटर
चम्पावत में भारी बारिश और आपदा के कारण जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। जिला प्रशासन सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहा है। वहीं, चम्पावत से एक घटना सामने आई है। टनकपुर चम्पावत एनएच पर स्वाला में कैंटर खाई में गिर गया, लेकिन कैंटर चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें : Haldwani: ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, 12 बाइक के साथ 6 सदस्य गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि स्वाला में सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा था, इस दौरान कैंटर चालक वाहन आगे को लाया और जैसे ही बीच में पहुंचा ऊपर से पत्थर आने शुरू हो गए। चालक गाड़ी छोड़कर सुरक्षित स्थान को भाग खड़ा हुआ। केंटर लोडेड था और सड़क के किनारे गिरने की स्थिति में था। मौके पर उपस्थित एनएच के कार्मिक ने बताया कि मना करने के बाद भी चालक ने जबरदस्ती कैंटर को आगे बढ़ा दिया। इस दौरान कैंटर को पोकलैंड द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन कैंटर सड़क से काफी नीचे खाई में लुढ़कता हुआ चला गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, 4855 पदों पर होने जा रही भर्ती