Congress Kedarnath Pratishtha Yatra: कांग्रेस की दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा की आज से शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण के बाद सीतापुर से केदारनाथ के लिए यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा निकालने से ज्यादा जरूरी कांग्रेस बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि कांग्रेस जिस गुटबाजी की शिकार हो रही है और अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। कोई भी किसी को नीचा दिखाने से नहीं चूकता है। साथ ही उन्होंने लॉ एन ऑर्डर को लेकर कहा कि उत्तराखंड में भाजपा बहुत अच्छे से संभाल रही है। उन्होंने कहा कि जहां कोई घटना घट रही है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को इस वक्त संवेदनाओं की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी नेताओं और प्रवक्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपना घर व परिवार बचाना चाहिए, कांग्रेस की फिक्र न करें। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी बदरीनाथ और मंगलौर सीट हारी है, तब से पार्टी के अंदर नूराकुश्ती चल रही है। कहा कि इस समय संकटकाल भाजपा पर आया हुआ है, इसलिए उनको अपनी रक्षा यात्रा निकालनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सड़कों पर गड्ढे देख पूर्व सीएम बोले- इसे सोशल मीडिया पर डालूंगा
कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ धाम तक जाएगी। वहां पूजा-अर्चना के साथ भैरव मंदिर में यात्रा का समापन होगा। बुधवार को रुद्रप्रयाग जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कीर्तिनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ था। इकसे बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और उनसे दूसरे चरण की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें : देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया