BJP Leader Dushyant Gautam: मसूरी के भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुश्यंत गौतम को मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मसूरी में अग्रेजों के समय पर स्थापित लंढौर बाजार की हालत बद से बदतर हो गई है और लंढौर बाजार को पर्यटन की दृष्टि से विकसीत किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अधीन सर्वे ऑफ इंडिया की करीब 33.5 एकड़ भूमि है, जो पिछले 25 वर्षों से खाली पड़ी है। इसमें एक खेल का मैदान है। 24 के आसपास कॉटेज और 60 के आसपास फ्लैट हैं। यहां पर विद्यालय या कॉलेज या रोजगारपरक विषयों पर इंस्टिट्यूट खोला जा सकता है। कहा कि लंढौर बाजार को हैरिटेज बाजार के रूप में विकसित किया जा सकता है।
मोहन पेटवाल ने कहा कि वर्तमान में लंढौर बाजार में रह रहे काफी लोगों की आजीविका खतरे में है। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी से लंढौर बाजार और सर्वे ऑफ इडिया की जमीन के उपयोग को लेकर वार्ता करने का आग्रह किया गया। पेटवाल ने बताया कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर मसूरी के कुलडी क्षेत्र पर स्थित सेंट मैरी अस्पताल ओर गनहिल पर स्थापित अस्पताल जर्जर हालत में है।
यह भी पढ़ें : वेश बदला, लाइन में लगे… BKTC CEO ने कुछ यूं लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल या मेडिकल कॉलेज खोला जाए। कहा कि मसूरी में भिलाडू स्टेडियम का निर्माण तकनीकी दिक्कतों के कारण रुका हुआ है, जिससे खेल प्रेमियों में भारी आक्रोश है। मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय नहीं है, जबकि नगर पालिका परिषद द्वारा कांग्रेस पार्टी को किराए पर कार्यालय दिया गया है।
यह भी पढ़ें : दुष्यंत गौतम बोले- आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने वाले लोगों का पर्दाफाश करेगी बीजेपी की सेना