Jitan Sahni Murder Case: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। मुकेश सहनी के पिता के शव को देखकर ये तो साफ पता चल रहा है कि हत्यारों को उनसे कितनी नफरत थी। इस हत्या के पीछे किसका हाथ है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस ने यह दावा किया है कि वह इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेगी। पुलिस की जांच तीन बिंदुओं पर केंद्रित है।
जीतन सहनी का घर में मिला क्षत-विक्षत शव
बता दें कि मंगलवार की सुबह दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर से जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था। जीतन सहनी की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी। उनके शरीर पर हथियार से कई बार वार किया गया था। उनके शरीर के अंगों को बेरहमी से काटा गया था।
बिहार: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला क्षत-विक्षत शव
Jitan Sahni Murder Case: पुलिस ने बरामद किए सबूत
Jitan Sahni Murder Case में दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने कहा कि इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं। डीआईजी ने दावा किया है कि पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा शाम तक या अगले 24 घंटे में कर देगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सबूत और सुराग मिले हैं, जिनमें कमरे की मेज पर रखे तीन गिलास और कुछ कागज शामिल हैं।
Jitan Sahni Murder Case: दो संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दरभंगा पहुंची STF की टीम
इस केस में पटना से भी एक STF की टीम दरभंगा पहुंच रही है। दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने पहले ही बयान दिया था कि जीतन सहनी की हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लेगी।
डोडा आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सहनी को सन ऑफ मल्लाह के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मल्लाहों में उनकी अच्छी पकड़ है।