Bhim Army Protest: माधोपुर में तालाब में डूबने से हुई वसीम नाम के युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर नेता मृतक युवक के गांव सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं धामी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रुड़की में मालवीय चौक से तहसील परिसर तक गुरुवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने विरोध जुलूस निकाला।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि वसीम की मौत पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि दिखावे की राजनीति से अच्छा उसके इंसाफ के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ी जानी चाहिए। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ ही शांतरशाह रेप और हत्याकांड में नामजद आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी की भी मांग की।
इससे कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने तहसील परिसर में जॉइन मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने मृतक युवक वसीम को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ शांतरशाह प्रकरण में फरार चल रहे भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऐतिहासिक मंदिर में आईं दरारें, एनजीटी ने बागेश्वर के हालात पर केंद्र से मांगा जवाब
रुड़की के माधोपुर गांव में तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम की 25 अगस्त को मौत हो गई थी। वसीम के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गौ स्क्वायड टीम ने वसीम को तालाब में डुबोकर मारा है। वहीं, पुलिस का कहना था कि वसीम गौ मांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए तालाब में कूद गया था। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : देहरादून गैंगरेप केस: ड्राइवर-कंडक्टर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल