Bharatiya Brahmin Samaj Program: रुड़की में भारतीय ब्राह्मण समाज ने शनिवार को ब्राह्मण प्रतिभा व वरिष्ठजन सम्मान समारोह के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। यह आयोजन 22 सितंबर को होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक मौजूद रहेंगे।
भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की द्वारा ब्राह्मण प्रतिभा एवं मेधावी छात्र अलंकरण और वरिष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए नगर एवं आसपास के क्षेत्र में सम्पर्क अभियान चल रहा है। इसमें समाज के व्यक्तियों को निमंत्रण देने व योग्य छात्र-छात्राओं के अंक पत्र एकत्र करने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जयराम आश्रम के संचालक स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। कहा कि वर्ष 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी, जिन्होंने क्लास 10 और क्लास 12 में उत्तराखंड बोर्ड में 60 प्रतिशत व सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों, उन्हें उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आईएएस, पीसीएस, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, एमबीबीएस, बीएएमएस, सीडीएस आदि में चयनित प्रतिभाओं को भी समारोह में अलंकृत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, प्रभारी-पर्यवेक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि 2024 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त शोधार्थियों और राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर खेलकूद अथवा अन्य प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। ब्राह्मण समाज के 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना