Badrinath Highway closed: चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 7 गौचर और कर्णप्रयाग चटवापीपल के पास बंद हो गया। बदरीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग भारी मात्रा में सड़क पर मलबा और पत्थर आने के कारण अवरुद्ध हो गया। प्रशासन की टीम हाईवे को खोलने में जुटी हुई हैं।
कर्णप्रयाग के एसडीएम एएस पांडे ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को भी जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर चटवापीपल के पास सड़क खराब होने के कारण जाम लग गया। जाम में फंसे यात्रियों को तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका गौचर के जरिए खाने-पीने की राहत सामग्री का वितरण कराया गया।
जोशीमठ में फिर आंदोलन की सुबुगाहट
जोशीमठ मूल निवास स्वाभिमान संगठन द्वारा भू धंसाव की आपदा के 21 महीने बाद एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी जारी की गई है। संगठन का कहना है कि 27 सितंबर को जोशीमठ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी मार्गों को चक्का जाम कर बाधित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM का एलान, स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिजली में मिलेगी 4 प्रतिशत छूट
लंगठन ने कहा कि जोशीमठ के ट्रीटमेंट और आपदा प्रभावितों को राहत देने संबंधित सभी कार्य तेज गति से हों, क्योंकि अभी तक 21 महीने बाद भी जोशीमठ का ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं हुआ है। जहां जनवरी 2023 की आपदा में था, वहीं आज भी खड़ा है। एक भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं हुए हैं। वहीं, अब एक बार फिर से जोशीमठ में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। ठीक 10 दिन बाद जोशीमठ में बड़ा आंदोलन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी दलगत की राजनीति से हटकर अब एक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सरकारी डॉक्टरों ने टाली 18 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल