Badrinath Dham 2024 : बद्रीनाथ धाम की यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने आज बद्रीनाथ धाम में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के बाद यात्रा की व्यवस्थाओं से जुडे़ विभागों के अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यूपीसीएल, जल संस्थान और नगर पंचायत को बद्रीनाथ धाम में बिजली, पानी की व्यवस्था और मार्गों को आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अराइवल प्लाजा, लूप रोड, आस्था पथ, शेषनेत्र झील, चिकित्सालय के साथ ही मंदिर परिसर व पुरोहित आवास में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने डीएम को मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु धाम में आकर बाबा के दर्शन कर सकेंगे। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। चारधाम यात्रा के लिए महज एक हफ्ते में लाखों श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस बार रजिस्ट्रेशन के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। मतलब तीर्थ यात्रियों का सैलाब चारधाम यात्रा पर आने वाला है। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए इंतजाम भी बड़े स्तर पर किये जा रहे हैं। खुद आला अफसर भी विकास कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मतलब इस बार चारधाम यात्रा का अनुभव भक्तों के लिए बेहद यादगार और खास होने वाला है।