Archery Competition in Pauri: पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में `गुरुवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। डीएम डॉ आशीष चौहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से 105 तीरंदाज और टीम मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में बालक-बालिका के तीन आयु वर्गों में एकल और मिश्रित रोमांचक मुकाबले होंगे।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रवासी सम्मेलन का किया शुभारंभ
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक होगी। इसमें बालक-बालिका वर्ग के अंडर-10, अंडर-15 और अंडर-20 आयु वर्ग में एकल व मिश्रित मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त 13 जिलों से 102 तीरंदाज व टीम मैनेजर/कोच प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने उत्तरकाशी में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की