Almora Road Accident : अल्मोड़ा के चौसली में सोमवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों को उपचार के लिए सुयालबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमयू की बस चौसली के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में परिचालक और 6 यात्री घायल हो गए। इसमें 5 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इसी बीच अल्मोड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा अपने साथी जगत भट्ट व अन्य के साथ हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे।
यह भी देखें : दून से हरिद्वार तक सैलाब, स्कूलों में छुट्टियां; आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश
उन्होंने वहां रुक कर बस में सवार लोगों को निकालना शुरू किया। साथ ही जिला प्रशासन को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा कि बस की कमानी का पिन टूट गया था, जिससे बस पलट गई।
यह भी देखें : कांवड़ रूट पर नेम प्लेट के सरकार के फैसले पर SC ने लगाई अंतरिम रोक