Almora Sports News: अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग की ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में दिनेश कनौजिया और बालिका वर्ग में अक्षिता पांडे को स्वर्ण पदक मिला। इस प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
गौरव कनौजिया और निहारिका आर्या को मिला रजत पदक
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल के मुताबिक, बालक वर्ग में गौरव कनौजिया ने रजत, जबकि अशोक मेहता और प्रतीक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, बालिका वर्ग में निहारिका आर्या ने रजत, जबकि दीपिका कनौजिया और जिज्ञासा बिष्ट ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। मैच के निर्णायक मंडल में धीरज रावत, चंदन मेहरा, हरेंद्र प्रसाद और निर्मला नैलवाल शामिल रहे।
स्टेडियम की टीम ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता
इससे पहले हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में स्टेडियम की टीम ने एसएसजे परिसर के योग विभाग को हराकर फाइनल मुकाबला जीता था। स्टेडियन ने योग विभाग को 19-25, 25-22 और 25-20 से हराया। स्टेडियम की टीम में रजत वर्मा, युवराज सिंह, जयदीप रावत, करन भंडारी, मोहित सिंह, गौरव सिंह रावत और प्रदीप देवड़ी शामिल हैं।
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम ने देश को दिए कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
बता दें कि अल्मोड़ा का हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें एकता बिष्ट और लक्ष्य सेन जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।