Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मरीजों को फल वितरण कर राज्य स्थापना दिवस की खुशियां मनाईं। इस अवसर पर उप जिला चिकित्सालय की कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर मिता सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद सभी अस्पतालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी मरीजों को फल वितरित किए गए। उन्होंने सभी लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। मसूरी नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को अल्मोड़ा बस हादसे के कारण पूरी सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : CM धामी ने देहरादून की सड़कों पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, पहाड़ों की रानी मसूरी में एकमात्र सरकारी अस्पताल है और यहां पर मसूरी और आसपास के दर्जनों गांव के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। ऐसे में अस्पताल को और बेहतर बनाए जाने को लेकर अस्पताल में कर्मचारियों की कमियों को दूर किया जाना चहिए।
यह भी पढ़ें : Seva Diwas: कार्यालय के बाहर गंदगी मिलने पर 2 अधिकारियों के चालान काटने के दिए निर्देश