Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में 9 घायलों का उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। इनमें से तीन घायलों की हालत गंभीर है। इनको प्रशासन द्वारा एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई का कहना है कि दो अन्य घायलों को भी एम्स ऋषिकेश भिजवाया जाएगा। साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिकता को देखते हुए सभी घायलों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।
अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के मरचूला में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की जान चली गई थी। यह हादसा उस समय हुआ, जब अधिकतर यात्री दिवाली का त्योहार मनाने के बाद अपने शहरों की ओर लौट रहे थे। छुट्टी खत्म होने के चलते 43 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा के मरचूला हादसे ने दिलाई धुमाकोट की याद, 48 लोगों की हो गई थी मौत
बस हादसे में 36 लोगों की जान गई और 27 अन्य घायल हो गए थे। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यह हादसा न केवल यात्रियों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ा आघात है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य घायलों को भी शिफ्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, CM धामी का बड़ा फैसला