Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए सड़क हादसे से संबंधित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रही थी। इस पर पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच की तो पता चला कि संबंधित पोस्ट मो. आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी। क्योंकि, इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था और साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी। इस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मो. आमीर के खिलाफ सोमवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें : हरिद्वार शोरूम डकैती मामले में फरार मास्टरमाइंड की पत्नी, चाचा और ताऊ गिरफ्तार
साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप मंगलवार को आमीर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 50 वर्ष निवासी कोटद्वार रोड रामनगर नैनीताल को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
अल्मोड़ा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया था। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ था। हादसे में घायल 34 लोगों को रामनगर अस्पताल लाया गया था, जहां 8 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : मसूरी में 16 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमय तरीके से लापता, परिजन परेशान