Almora Bus Accident: जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा ने एसडीआरएफ को सोमवार को सूचना दी कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की 3 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी और नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल, एसडीआरएफ के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF ने पोस्ट रुद्रपुर से भी एसडीआरएफ की एक बैकअप टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
उक्त बस किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों ने 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें : Almora Bus Accident: बस हादसे के बाद एक्शन में CM धामी, दो ARTO को किया निलंबित
5 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे, जो पूर्णतया सकुशल हैं। 3 घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुंचा दिया गया। हेलीपेड पर SDRF की टीम मौजूद है। SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस और आस-पास के संभावित स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, बस गहरी खाई में गिरी; कई लोगों की मौत