Agriculture Departments: उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने शनिवार को चमोली में कृषि से जुड़े सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आपस में तालमेल बनाते हुए किसान हित में ठोस प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सचिव डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने निर्देश दिए कि कृषकों के समृद्धीकरण एवं सशक्तिकरण के लिए सभी रेखीय विभाग मिलकर इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन करें, ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर विभागीय योजनाएं तैयार की जाएं।
उन्होंने कहा कि योजनाएं तैयार करते हुए उसकी आवश्यकता का मूल्यांकन अवश्य किया जाए। योजना के संचालन और रख-रखाव के बारे में भी पहले से प्लानिंग रखी जाए। बड़ी योजनाओं के प्रोजेक्ट सीएम डेसबोर्ड पर अपलोड करें, ताकि शासन स्तर से किसान हित से जुड़ी योजनाओं की प्राथमिकता पर स्वीकृति के साथ क्रियान्वयन किया जा सके।
सचिव ने निर्देश दिए कि केंद्र पोषित, राज्य सेक्टर, जिला योजना और अन्य बाह्य सहायतित योजनाओं में प्रगति लाते हुए किसानों को लाभान्वित किया जाए। लाभान्वित किसानों की सूची सभी रेखीय विभाग आपस में शेयर करें, ताकि योजनाओं में डुप्लीकेशी न हो। सभी योजनाओं का मानकीकरण करते हुए हर योजना का स्पष्ट जिओ तैयार करें।
यह भी पढ़ें : धार्मिक संगठन ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने वाले सुरेंद्र रौतेला के खिलाफ दी तहरीर
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार सृजन के लिए जिन योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है, उनका मूल्यांकन भी किया जाए। स्वरोजगारपरक योजनाओं से कितने कृषकों एवं महिलाओं को रोजगार मिला है, इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें : मसूरी मजदूर संघ ने रखा उपवास, सीएम धामी का मसूरी में करेंगे घेराव