Motichur Range Forest Workers: वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा ने ऋषिकेश में गुरुवार को मोतीचूर रेंज के वनकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वनकर्मियों की समस्याओं को सुना। दीपक मेहरा इन दिनों वाटर कंजर्वेशन, मानव वन्य जीव संघर्ष, फॉरेस्ट फायर प्रोटक्शन और हरेला के तहत हुए कार्य को लेकर विभिन्न वान प्रभागों के दौरे पर हैं। बैठक में उन्होंने वनकर्मियों से सुझाव भी मांगे।
विभिन्न प्रभावों में अधिकतर स्थानों पर बनी वन चौकियां खस्ताहाल हो चुकी हैं। सीलन औऱ काफी समय से मरम्मत न होने के चलते वनकर्मी इन जर्जर चौकियों में रहने के लिए मजबूर हैं। मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि बैठक महत्वपूर्ण थी। इसमें जल संरक्षण, मानव वन्य जीव संघर्ष, फायर प्रोटक्शन व हरेला से संबंधित विषय पर वनकर्मियों के साथ मंथन किया गया। इसके साथ ही वनकर्मियों से जुड़ी समस्याओं को सुना गया और उससे संबंधित सुझाव भी मांगे गए।
यह भी पढ़ें : कब सुधरेंगे हालात, इलाज के लिए बेटी को पीठ पर रख 22 किमी पैदल लाया पिता
वनकर्मियों द्वारा सेवाकाल के दौरान दर्ज किए गए वन अपराधों की पहल के लिए शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं, जबकि सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों को विभागीय पैरवी के लिए शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं। बैठक में इसके निवारण का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़ें : देहरादून में सड़कों पर उतरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, ED के खिलाफ जमकर की नारेबाजी