Uttarakhand Additional Director Inspection: उत्तराखण्ड के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पौड़ी पहुंचे। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेते हुए पत्रावलियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर निदेशक ने जिला सूचना कार्यालय पौड़ी का निरीक्षण करते हुए डिस्पैच पंजिका, डाक पंजिका, समाचार पत्र निरीक्षा पंजिका सहित अन्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दैनिक अखबारों को प्रतिदिन समाचार निरीक्षा पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। कार्यालय में सभी पंजिका सुव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : महिला आयोग अध्यक्ष ने रायपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता से की मुलाकात
उन्होंने सूचना कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नया भवन तलाशते हुए वहां कार्यालय शिफ्ट करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने जनपद भ्रमण के दौरान मीडिया से वार्तालाप भी किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
यह भी पढ़ें : जनहित के मुद्दों को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कल से धरना देगी कांग्रेस