Action against Encroachment in Mussoorie: मसूरी नगर पालिका परिषद अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। मसूरी नगर पालिका की टीम ने मसूरी पिक्चर पैलेस से लढौर बाजार तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया।
व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण और प्लास्टिक बैग को लेकर की जा रही कार्रवाई के कारण उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालिका कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से अभद्रता भी की जा रही है, इससे व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा बिना व्यापारियों को सूचित किए मसूरी में प्लास्टिक बैग और अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से आग्रह किया गया था कि कार्रवाई करने से पहले व्यापारियों को समय दिया जाए, जिससे व्यापारियों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा बिना अधिकारी के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा पिछले कई दिनों से प्लास्टिक बैग और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कहा कि पालिका के किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई है।
महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी अभद्रता करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मसूरी में प्लास्टिक बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं. ऐसे में कई लोग अभी भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लेकर पहले से ही लोगों को अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कई लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण को हटाने का काम पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत