ACMO Warning to Hospital Operators: स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार का अभियान लगातार जारी है। जिले में चल रहे मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले फर्जी अस्पतालों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है।
हरिद्वार के एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी अस्पतालों में बड़े-बड़े डॉक्टरों के नाम तो लिखे हुए हैं, लेकिन मौके पर डॉक्टर नहीं मिलते। इसको लेकर कई अस्पताल बंद कराए गए और बहुत से अस्पतालों पर कार्रवाई भी की गई है।
यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने डॉक्टरों को भी निर्देशित किया कि नियमों के अंतर्गत सेवाएं दें और आमजन के जीवन से खिलवाड़ न करें।
यह भी पढ़ें : 23 नवम्बर को कांग्रेस के सारे झूठ का पुलिंदा ध्वस्त हो जाएगा :सीएम धामी