Acharya Balkrishna Birthday : योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन सोमवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ द्वारा पूरे देश में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम में पौध लगाने के अभियान की शुरुआत की। आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि भारत योग, आयुर्वेद और ऋषियों की भूमि है। जब भी कोई भारत की तरफ देखे तो यहां योग, आयुर्वेद दिखना चाहिए। ऐसे में एक करोड़ पौधे पूरे देश भर में लगाने का संकल्प लिया गया है।
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जन्मदिन तो एक बहाना है। जड़ी-बूटियों को सबको मिलकर लगाना है। हर जगह जड़ी-बूटियों को उगाना है। उन्होंने कहा कि वे देशवासियों से आह्वान करते हैं कि जड़ी-बूटियों के पौध लगाएं, क्योंकि जब हम जड़ी-बूटी की रक्षा करेंगे, तभी जड़ी-बूटी हमारी रक्षा करेगी। इसी के साथ ही आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जल्द ही मिलावटी सामान को लेकर पतंजलि एक बड़ी खुशखबरी पूरी दुनिया को देना जा रहा है, जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचेगा। इससे आमजन मिलावट से जुड़ी वस्तुओं से बचेगा और अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे पाएगा।
यह भी पढ़ें : साल में सिर्फ एक बार खिलता है ब्रह्म कमल, जानें इस फूल की खासियत
उन्होंने बताया कि एक इक्विपमेंट तैयार किया जा रहा है, जिससे घर में ही खाद्य पदार्थ की जांच हो पाएगी। इसको इंटरनेशनल जनरल में भी प्रस्तावित कर दिया गया है। इस इक्विपमेंट में आप किसी भी सामान की जांच घर पर ही कर पाएंगे, वह भी घरेलू विधि से। उन्होंने कहा कि आप अपने सामान को इस इक्विपमेंट में डालकर यह जांच कर पाएंगे कि उसमें मिलावट है या फिर वह खाने योग्य है।
यह भी पढ़ें : मंदिर में अज्ञात शख्स ने मूर्ति को किया खंडित, परिसर में लगाई आग