Accidents in Uttarakhand : पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे का मुख्य कारण अधिकतर ओवरलोडिंग रहा है। ऐसे में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर पहाड़ों पर चलने वाली टैक्सी गाड़ियों में लगे लगेज कैरियर को उतरवाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे कि पहाड़ों पर होने वाले हादसों को रोका जा सके। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि पहाड़ों पर अधिकतर हादसों का कारण ओवरलोडिंग सामने आया है। इसको देखते हुए परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि टैक्सी वाहनों में आरटीए के द्वारा मानकों के विपरीत लगेज कैरियर लगे हुए हैं। बिना मानक के कैरियर एवं सीढ़ी लगी होने से वाहन में अतिरिक्त सामान रखने और वाहन में अधिक यात्री बैठने की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसे में अब अभियान के तहत इन वाहनों में लगे लगेज कैरियर उतरवाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग की अतिरिक्त टीम लगाई लगाई गई है। कहा कि पिछले दो दिनों में करीब 100 वाहनों से लगेज कैरियर निकलवाए गए हैं। इसके अलावा काफी संख्या में वाहनों का चालान भी किया गया है।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने कहा कि पहाड़ों पर चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा वाहनों के कागजात चेक किए जा रहे हैं, जिससे कि कोई भी वाहन बिना नियम के सड़कों पर नहीं दौड़ सकें। अभियान में परिवहन विभाग की इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल और टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा कार्रवाई की जा रही है।