Accident in Mussoorie: उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मसूरी झड़ीपानी कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस एसआई ओमवीर के नेतृत्व में 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।
एसआई ओमवीर ने बताया कि मसूरी झड़ीपानी कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें सवार तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया। एक युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसको देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि कार में सवार अभिषेक पुत्र विरेन्द्र सिंह चौहान (19), आदित्य चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान (25) निवासी मथुरा वाला ग्लेनवेले देहरादून और डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में पढने वाली आदिती पुत्री स्वः हरीश कुमार (27) निवासी हारीका मोड शर्मा पार्क नई दिल्ली घायल हो गए थे। एसआई ओमवीर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने कहा कि वह देहरादून से मसूरी आ रहे थे कि शॉर्टकट रास्ते में एक कार के ब्रेक फेल होने के कारण कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरते हुए खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया।
यह भी पढ़ें : भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
अनिल सिंह ने कहा कि झडीपानी कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग की हालत बद से बत्तर हो गई है। इस कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होने कहा कि पुलिस और प्रशासन को शॉर्टकट रास्ते से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : रुड़की में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कार्पियो पलटी; चार लोगों की मौत