Ajay Tamta became Union Minister of State: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति भवन में सजे मंच पर सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली। नई सरकार में 71 मंत्री बनाए जा रहे हैं, जो बारी-बारी शपथ ले रहे हैं। उत्तराखंड की राजनीति के लिए एक सुखद खबर आई है। राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले अजय कुमार टम्टा को भी राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता। उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि 2014 में जब टम्टा पहली बार निचले सदन के लिए चुने गए थे, तो उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था।
अजय टम्टा का राजनैतिक करियर ?
अजय टम्टा ने सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रख दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज कर वह अल्मोड़ा संसदीय सीट पर हैट्रिक लगाने वाले चौथे नेता बने हैं। इससे पहले यह रिकार्ड कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट, पूर्व सीएम हरीश रावत और भाजपा के बची सिंह रावत के नाम दर्ज था। लोकसभा चुनाव में अजय की लगातार तीसरी जीत ने उनका कद बढ़ाने का काम किया है।
लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए अजय टम्टा ने 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखा। अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने 9 बार चुनाव लड़ा और छह में जीत दर्ज कर की। वर्ष 1996 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई। इसी वर्ष वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी चुने गए। वर्ष 1999 से 2000 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और तब उन्होंने सबसे कम उम्र का जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया। 2002 में सोमेश्वर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। 2007 में भाजपा के टिकट पर फिर से विधानसभा का चुनाव लड़ा और देहरादून पहुंचे। 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें भी उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। 2012 में सोमेश्वर सीट से ही विधानसभा तक का सफर तय किया। पार्टी ने वर्ष 2014 में उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की। 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से लगातार दूरी जीत दर्ज की। 2024 के चुनाव में उन्होंने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य मंत्री पद की शपथ लेने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर बधाई दी है।
जीत का मिला इनाम
लोकसभा चुनाव 2024 में अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया और तीसरी बार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया।