देहरादून: देश में गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है। मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। लेकिन देश में कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। यह यात्रा 10 मई से प्रारंभ है। अगर बात की जाए उत्तराखंड की तो मैदानी क्षेत्रों में पारा थोड़ा गरम है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान कम है।
चारधाम पर यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को मौसम विभाग ने जरूरी सलाह दिया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा पर जा रहे लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वहां मौसम ठंडा है और हल्की-हल्की बारिश भी होती रहती है और ओलावृष्टि भी देखने को मिलती है। इसलिए यात्रियों को पूरी तैयारी से जाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में मौसम को सामान्य बताया है। उन्होंने कहा कि जो भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं वह मौसम के अनुसार अपनी तैयारी करके यात्रा पर निकलें।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपने साथ बारिश और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, रेनकोट और छाते आदि रख कर चलें। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आना चाहिए।