लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं राजधानी देहरादून जिले में इस बार महिला और पुरुष वोटर्स चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों की किस्मत लिखने के लिए तैयार है। आंकड़े बताते हैं कि देहरादून के जिले टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार की लोकसभा सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स के लगभग बराबर पहुंच चुकी है। इन जिलों में प्रति 1000 पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या 923 पहुंच गई है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार राजधानी में होने वाले लाकसभा चुनाव में महिला वोटर्स की अनदेखी कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं करेगी। निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि महिला वोटर्स पुरूष वाटर्स से कुछ ही पीछे हैं।
इन क्षेत्रों में बढ़ी है महिलाओं की संख्या
टिहरी गढ़वाल के देहरादून जनपद के हिस्से में महिला वोटर्स की संख्या 4.74 लाख है तो वहीं पुरूष वोटर्स की संख्या 5.12 लाख है। तो वहीं, टिहरी गढ़वाल जिले में महिला वोटर्स 1.66 लाख है और पुरुष वोटर्स 1.75 लाख। उत्तरकाशी जिले में पुरुष वोटर्स 1.24 लाख और महिला वोटर्स 1.18 लाख हैं। तो वहीं, देहरादून की तीन विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या 2.69 लाख हैं और पुरूष वाटर्स की संख्या 2.92 लाख है।
डोईवाला में प्रति 1000 पुरूष पर 962 महिला वोटर्स हैं।
देहरादून की दसों विधानसभाओं में महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है। इस पर बात करते हुए देहरादून की डीएम सोनिका ने बाताया कि इस बार जागरूकता अभियान चलाकर महिला वोटर्स को वोट देने के लिए जागरूक किया गया है। पहाड़ी और दूर के क्षेत्रों में कैंप लगाकर महिला वोटर्स को जागरूक किया गया है। इसी का असर है कि आज जिले में महिला वोटर्स की संख्या पुरूषों के लगभग बराबर है।