Female Doctor Molestation in AIIMS: एम्स ऋषिकेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। एम्स ऋषिकेश के सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ आपरेशन के दौरान एक पुरुष नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़खानी कर दी। जानकारी मिलने पर जूनियर और सीनियर डाक्टरों ने मंगलवार की दोपहर ऑफिस के सामने जमकर हंगामा काट दिया। जूनियर व सीनियर डॉक्टरों आरोपित नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ऑपरेशन थिएटर के भीतर महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सकों ने आज हड़ताल कर दी। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालात को देखते हुए पुलिस को इमरजेंसी वार्ड के भीतर से अपने वाहन को निकलना पड़ा। एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ बीते सोमवार की शाम ऑपरेशन के दौरान एक नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़खानी की थी।
घटना के विरोध में एम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए डीन कार्यालय का घेराव किया। महिला चिकित्सक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। एम्स के पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर मूल निवासी राजस्थान सतीश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हड़ताली चिकित्सकों का गुस्सा शांत हुआ।