kedarnath dham incident : केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां कूड़ा-कचरा उठाने वाले एक ट्रैक्टर के साथ किसी ने छेड़खानी कर दी। इसके बाद ढलान में खड़ा ट्रैक्टर तेजी से नीचे की ओर दौड़ने लगा। इस दौरान पैदल रास्ते में लगाए गए टेंटों के अंदर ट्रैक्टर का आगे का पहिया घुस गया। यही नहीं, पहिया घुसने के बाद वहीं पर ट्रैक्टर पलट गया। वहीं, जब टेंटों के अंदर आराम कर रहे यात्रियों ने देखा कि टेंट के अंदर ट्रैक्टर का पहिया आ गया है तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग टेंट से बाहर निकल आए और भागने लगे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
केदारनाथ धाम में मंगलवार को गोल चबूतरे के पास ढलान पर खड़े एक ट्रैक्टर में सफाई कर्मचारी कूड़ा-कचरा भर रहे थे। इस दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने टैक्ट्रर में छेड़खानी कर दी, जिससे ढलान में खड़ा ट्रैक्टर सीधे नीचे की तरफ भागने लगा। इस दौरान वहां लगे टेंट के भीतर ट्रैक्टर का एक टायर चला गया। ट्रैक्टर का पहिया देखकर टेंट के अंदर से लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे।
ट्रैक्टर पलटने आवाज सुनकर आस-पास के टेंटों के अंदर रह रहे यात्री भी बाहर आकर भागने लगे। गनीमत रही कि ट्रैक्टर टेंट के अंदर नहीं घुसा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए जो भी शख्स जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ शख्स से शख्स कार्रवाई की जाएगी।