Swati Maliwal Assault Case Arvind Kejriwal Reaction: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित बदसलूकी मामले पर पहली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मामले पर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले।
मामले की हो निष्पक्ष जांच- केजरीवाल
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 13 मई की घटना मेरे सामने नहीं हुई। मामले के दो पहलू हैं, जिसकी जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। ऐसे में इस मामले में मेरी कोई भी टिप्पणी कार्यवाही में बाधा बन सकती है।
स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, CM हाउस से निकाला गया बाहर
मोबाइल से खुलेंगे स्वाति मालीवाल मामले के बड़े राज
मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस 21 मई को बिभव को लेकर मुंबई पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, बिभव ने मुंबई में अपने ई-फोन को फार्मेट किया था। ऐसे में पुलिस वहां बिभव के फोन से मिटाए गए डेटा को दोबारा हासिल करने के साथ ही यह भी पता लगाएगी कि मुंबई में वह किन-किन लोगों से मिले और उनसे क्या-क्या बात हुई।
Swati Maliwal Case: बिभव के फोन से खुल सकते हैं राज! मुंबई लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
पुलिस ने सीन किया था रीक्रिएट
इससे पहले, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर सोमवार को पहले सीएम आवास पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया। दिल्ली पुलिस बिभव को लेकर उस ड्राइंग रूम में भी पहुंची थी, जहां स्वाति मालीवाल ने बिभव पर मारपीट का आरोप लगाया है।