John Cena: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) सुपरस्टार जॉन सीना का शानदार रेसलिंग करियर अब खत्म होने की कगार पर है। वे अब 46 साल के हो गए हैं। उनका डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर शानदार रहा है। वे 16 बार WWE Champion बने। वे जानते हैं कि उनके संन्यास का वक्त आ गया है। उन्हें पता है कि उन्हें आगे क्या करना है। इसलिए John Cena ने अपनी आगे की योजना बना रखी है।
मेरा WWE का सफर खत्म होने वाला है: John Cena
एक इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट के सवाल के जवाब में John Cena ने कहा कि फिटनेस एक ऐसी चीज है, जिसका वह बचपन से ही बहुत ध्यान रखते हैं। रेसलिंग से रिटायर होने के बाद भी वह एक अच्छी फिटनेस रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मेरा WWE का सफर खत्म होने वाला है, लेकिन WWE का सफर शुरू होने से बहुत पहले से ही फिटनेस मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रही है।
फिटनेस मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगी: जॉन सीना
इंटरव्यू में आगे बोलते हुए पूर्व WWE Champion John Cena ने कहा कि फिटनेस मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगी। उम्मीद है कि मैं हमेशा इसके लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि WWE मेरे जीवन का एक बेहतरीन अध्याय रहा है। यह मेरे लिए 23वां साल है और जिंदगी के उस अध्याय का सूरज डूब रहा है।
जिस स्टेडियम में मिली हार पर हार, क्या वहां जीत पाएगी टीम इंडिया?
पूर्व WWE Champion John Cena ने अपनी बढ़ती उम्र के बारे में कहा कि मुझे ध्यान है कि मेरी उम्र बढ़ रही है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है, मेरा ध्यान स्पीड और ‘शारीरिक कार्य सूची’ को बनाए रखने पर अधिक केंद्रित हो रहा है, जबकि बचपन में वह बिना रुके काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है।
रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जॉन सीना
John Cena अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि वो आखिरी बार WWE का खिताब जीत जाएं। अगर वो ऐसा करते हैं तो ये उनका 17वां खिताब होगा। इससे पहले जॉन 16 बार WWE Champion रह चुके हैं। इस जीत के बाद जॉन ऐसा करने वाले WWE इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड रिक फ्लेयर के नाम है जिन्होंने 16 बार खिताब जीता है।
IND vs AFG: कुलदीप और यशस्वी को मिल सकता है मौका! ये हो सकता है Playing-11