Womens Asia Cup 2024 में भारतीय महिला टीम का विजयी अभियान जारी है। भारतीय टीम ने Asia Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर एकतरफा जीत हासिल की है। दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 80 रन बनाए। भारतीय टीम ने 81 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए ही 11 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने सिर्फ 38 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया। फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच की विजेता टीम के साथ होगा। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।
स्मृति ने जड़ा अर्धशतक (Womens Asia Cup 2024)
भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, शेफाली वर्मा 28 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए। इन दोनों ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के हाथों से यह मैच छीन लिया।
राधा-रेणुका ने की घातक गेंदबाजी (Womens Asia Cup 2024)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 80 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। इनके अलावा शोर्ना अख्तर ने 19 रन बनाए, जो आखिर तक आउट नहीं हुईं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
Paris Olympics में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के ये 4 खिलाड़ी, इन खेलों में दिखाएंगे दमखम