श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

Women Asia Cup 2024: भारत-पाक के बीच मुकाबला कल, अब तक 14 मैच खेले गए

women asia cup 2024 | india pakistan match | indian team |

Women Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है। इस एशिया कप में भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी आठ टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। 19 जुलाई को भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान की महिला टीम से होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अबतक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान की महिला टीम केवल तीन मैच ही जीत पाई है। पिछली बार ये दोनों टीमें जब आमने-सामने आई थी, तब पाकिस्तान की टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था।

बता दें, कल नेपाल और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उसके बाद भारत और पाकिस्तान का मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका 20 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ शाम के मैच में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।

गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत

शानदार फॉर्म में हैं स्मृति

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला था। पिछले 10 मैचों में उन्होंने 268 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा और स्मृति की जोड़ी अगर जम जाए तो किसी भी टीम को परेशानी में डाल देती है। वहीं बात पाकिस्तानी टीम की करें तो पाकिस्तान की ओपनर सिदरा आमीन ने 51 मैचों में 18.60 के औसत से 893 रन बनाए हैं। पिछले नौ मैचों में उनके नाम 248 रन हैं।

अच्छी फॉर्म में हैं पूजा वस्त्राकर

पूजा वस्त्राकर भी अच्छी लय में हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज राधा यादव ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो कप्तान निदा डार पर अहम जिम्मेदारी होगी। भारत के खिलाफ उनके करियर का 150 टी20 मैच होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस नारे के साथ उतरेगी आम आदमी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) संजीवन संजना, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, इरम जावेद, निदा डार(कप्तान), आलिया रियाज, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

helicopter service from kashi to ayodhya | ram mandir |
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया तय
ankita bhandari murder | ankita bhandari second death anniversary | uttarakhand assembly building |
अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, आरोपियों को सख्त सजा न मिलने से परिजन मायूस
bigg boss 16 fame abdu roziks | bigg boss 16 | bigg boss |
Bigg Boss 16 फेम के रोजिक का टूटा रिश्ता, अपनी मंगेतर के साथ की थी सगाई
chamoli dm inspection | landslide in uttarakhand |
डीएम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, तीर्थयात्रियों को न हो कोई असुविधा
uttarakhand premier league | negligence in local artists in uttarakhand premier league |
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी, मांगा जवाब
hindi film stree 2 | stree 2 created history |
‘स्त्री 2’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, जानें कितने करोड़ कमाए