Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 24 अगस्त की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। शिखर धवन को फैंस ‘गब्बर’ के नाम से बुलाते हैं। शिखर जब भी मैदान में उतरते थे वे अपने फैंस को तरह-तरह से हंसाते रहते थे।
शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शिखर आईपीएल में खेलेंगे? (Will Shikhar Dhawan Play IPL) विराट कोहली के बाद आईपीएल में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
धवन के आईपीएल खेलने को लेकर कन्फ्यूजन इस वजह से क्योंकि धवन ने अपने रिटायरमेंट वीडियो में ये कहीं नहीं कहा है कि वह आईपीएल नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा है कि वह इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल की गिनती भी घरेलू टी20 टूर्नामेंट के तौर पर होती है। आईपीएल को आईसीसी से डोमेस्टिक टी 20 लीग की मान्याता मिली हुई है। इसी कारण उनके फैंस को ये बात समझ नहीं आ रही है कि क्या धवन आईपीएल खेलेंगे?
शिखर ने अपने रिटायरमेंट के वीडियो में कहीं भी आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई बात नहीं की है। यानी आईपीएल में खेलने की मनाही उन्होंने साफ तौर पर नहीं की है। उम्मीद है कि इस मामले पर जल्दी ही तस्वीर साफ होगी।
धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
धवन ने भारत की तरफ से 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 6782, 1759 और 2315 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक हैं, जबकि वनडे में उन्होंने कुल 17 शतकीय पारी खेली है। टी20 में धवन ने 11 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं।
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, जारी किया वीडियो