Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी में वापस लाने का फैसला उल्टा पड़ गया। बाद में उन्होंने कहा कि टीम एकजुट होकर नहीं खेल पाई।
हार्दिक ने पहली बार में GT को दिलाई थी IPL ट्रॉफी
हार्दिक पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटन्स के साथ थे, जिसने 2022 में अपने पहले सीज़न में खिताब जीता था, लेकिन रोहित शर्मा की जगह MI का कप्तान बनने पर उन्हें और फ्रेंचाइजी को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ा।
स्टेडियमों में उड़ाया गया था हार्दिक का मजाक
हार्दिक पांड्या का मैचों के दौरान स्टेडियमों में मजाक उड़ाया गया था। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई 4 जीत, 10 हार और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे थी। पांड्या ने 2015-21 तक मुंबई को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार वे मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं कर सके।
हार्दिक को कप्तान बनाना MI को पड़ा उल्टा
हार्दिक पांड्या को वापस लाने के मुंबई के फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि यह फैसला उल्टा पड़ गया और टीम में एकजुटता की साफ कमी दिखाई दी। ये फैसला एक साल बाद लिया जा सकता था। वहीं, हार्दिक का बचाव करते हुए हरभजन ने आगे कहा कि इसमें हार्दिक की कोई गलती नहीं है। मुंबई के पास एक बड़ी टीम है। मैं भी मुंबई के लिए खेला हूं। मुंबई का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है, जोकि टीम को अच्छे से चलाता है।
हरभजन सिंह ने हार्दिका का किया बचाव
हरभजन सिंह ने आगे कहा शायद सोच भविष्य की ओर देखने की थी यह टीम के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि वे एकजुट नहीं दिख रहे थे। मेरी पुरानी टीम को इतने खराब नतीजों का सामना करता देखकर मुझे दुख हुआ। शायद निर्णय का समय सही नहीं था। यदि यह फैसला एक साल बाद लिया जाता तो और ज्यादा बेहतर होता। इसमें हार्दिक की कोई गलती नहीं है। इससे पहले हार्दिक गुजरात के लिए अच्छी कप्तानी कर रहे थे। सीनियर खिलाड़ियों का कर्तव्य है कि चाहे कोई भी कप्तान आएं और जाएं, टीम को हमेशा कप्तान का साथ देना चाहिए।
हार्दिक के लिए अच्छा नहीं रहा यह IPL सीजन
बता दें, 14 मैचों में हार्दिक पंड्या ने 18.00 के औसत और 143.04 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रहा था। उन्होंने 35.18 के खराब औसत और 10.75 के इकोनोमी रेट से 11 विकेट भी लिए थे।
भारत की नीली जर्सी में दिखेगा एक अलग रूप
हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है, तो पांड्या भारत की नीली जर्सी में एक अलग खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे। सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर के अच्छे रिकॉर्ड हैं।
ग्रुप में ए में है भारतीय टीम
भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है। भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद 9 जून को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा से खेलेगा।
ICC T-20 WORLD CUP के लिए चयनित भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।