Team India Squad For Sri Lanka Tour : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान गुरुवार को कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव टी-20 के नए कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वनडे में वापसी हुई है। रोहित वनडे वर्ल्डकप के बाद पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और मुकेश कुमार को दोनों स्कॉड में जगह नहीं मिली है।
भारतीय टीम का वनडे स्क्वॉड (Team India ODI Squad)
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
भारतीय टीम का टी-20 स्क्वॉड (Team India T20 Squad)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
गौतम गंभीर का कोच के रूप में पहला दौरा
गौतम गंभीर का कोच बनने के बाद पहला दौरा श्रीलंका का होने जा रहा है। गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
खत्म हुआ हार्दिक-नताशा का रिश्ता, क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
रोहित-विराट की वनडे में वापसी
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे से ब्रेक लिया था, लेकिन गौतम गंभीर की जिद थी कि उन्हें वनडे सीरीज में रोहित और विराट जरूर चाहिए। उन्होंने दोनों से भी आग्रह किया था कि वे वनडे सीरीज में जरूर खेलें। ऐसे में रोहित और विराट ने भी उनकी बात मान ली और खेलने के लिए राजी हो गए।
भारत-श्रीलंका सीरीज शेड्यूल
- पहला टी-20- 27 जुलाई
- दूसरा टी-20- 28 जुलाई
- तीसरा टी-20- 30 जुलाई
- पहला वनडे- 2 अगस्त
- दूसरा वनडे- 4 अगस्त
- तीसरा वनडे- 7 अगस्त